कोरोना वायरस की वजह से क्रिकेट गतिविधियों पर ब्रेक लगा हुआ है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट न होने की वजह से अधिकांश भारतीय क्रिकेटर सोशल मीडिया पर सक्रिय दिखाई पड़ते हैं। कुछ टिकटॉक वीडियो बनाने में बिजी हैं तो कुछ सोशल मीडिया पर एक-दूसरे को ट्रोल कर रहे हैं। कोविड-19 महामारी के चलते आईपीएल 2020 को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया है। वहीं, इसी साल अक्टूबर में होने वाले आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप पर भी खतरा मंडरा रहा है। क्रिकेटर घर में परिवार के साथ वक्त बिता रहे हैं और इसके साथ ही पुरानी तस्वीरें भी साझा कर रहे हैं।
कोरोना वायरस काल के दौरान लगभग सभी अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी अपने पुराने वाडियोज शेयर कर रहे हैं। भारतीय लेग स्पिनर कुलदीप यादव ने भी हाल ही में इंस्टाग्राम पर भारतीय ओपनर शिखर धवन के साथ अपनी फोटो शेयर की है। दोनों क्रिकेटर धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में पोज दे रहे हैं। धर्मशाला को अपने प्राकृतिक सौंदर्य के लिए जाना जाता है।