सरकार के 59 चाइनीज़ ऐप्स को बैन करने के बाद भारत के सबसे बड़े सोशल मीडिया (social media) प्लेटफॉर्म शेयरचैट (Sharechat) में बड़ी ग्रोथ देखने को मिली है.
शेयरचैट ने कंफर्म किया है कि 30 जून को पूरा दिन इसे हर घंटे 5 लाख लोगों ने डाउनलोड किया,
शेयरचैट के प्रवक्ता ने मीडिया स्टेटमेंट में कंफर्म किया है कि 30 जून को पूरा दिन इसे हर घंटे 5 लाख लोगों ने डाउनलोड किया, जिसके बाद सिर्फ एक दिन में इसका टोटल नंबर 1.5 करोड़ पहुंच गया. शेयरचैट ने बताया कि मौजूदा समय में उसके 6 करोड़ एक्टिव मंथली यूज़र हैं और ये 13 भाषाओं में उपलब्ध है.
COO फ़रीद अहसन ने कहा था कि कोविड -19 महामारी की शुरुआत के बाद से प्लेटफॉर्म में लगातार वृद्धि देखी जा रही थी. इसके अलावा पब्लिक पॉलिसी के शेयरचैट के निदेशक बर्गेस मालू ने भी News18 को बताया कि उम्मीद की जा रही है कि चीनी ऐप्स के बैन के बाद शेयरचैट में लगातार वृद्धि देखी जा सकती है.