आज हम बॉलीवुड के ‘दबंग’ सुपरस्टार सलमान खान के चाहने वालों के लिए एक ज़ोरदार खुशख़बरी लेकर आए हैं,
लेकिन बस, उसमें एक पेंच है… पिछले दो दशक से हिन्दुस्तानी फिल्म इंडस्ट्री के ‘मोस्ट एलिजिबल बैचलर’ बने हुए सलमान खान की शादी कब होगी,
इस ख़बर का इंतज़ार उनके चाहने वाले बरसों से कर रहे हैं, सो, अब उनकी तारीख जानने की ख्वाहिश सुपरस्टार ने खुद ही पूरी कर दी है, लेकिन इसमें पेंच यही है कि तारीख और महीना तो सलमान खान ने बता दिया है, लेकिन साल नहीं बताया है…
सलमान खान ने कहा, “हां… 18 नवंबर… यह 18 नवंबर कुछ 2020- से 2025 नवंबर से … लेकिन पता नहीं, कौन-से साल में होगा… लेकिन होगा…”